हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/भीमताल। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. संदीप कुमार ने शुक्रवार को भीमताल क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा 25 लाख की धनराशि से बन रही 275 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण कार्य विलम्ब से प्रारम्भ करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए अपर सहायक अभियंता कमल पाठक को कार्य में तेजी लाकर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जाने वाली सामाग्री की गुणवत्ता टेस्टिंग कराने के उपरान्त ही उपयोग में लाया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों के साथ ही मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई जाये, इस हेतु स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया जाये।
इसके अतिरिक्त सीडीओ डाॅ.तिवारी ने विकास भवन के चारों ओर स्थित शासकीय एवं शैक्षणिक प्रतिष्ठान व सड़कों पर आवारा,निराश्रित एवं घायल पशु निरन्तर पाये जाते हैं, उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ.पीएस भण्डारी को निर्देश दिये कि वे विकास भवन के मुख्य गैट के पास क्षतिग्रस्त शौचालय के समीप रिक्त पड़ी भूमि का उपयोग वैकल्पिक व्यवस्था होने तक आवारा पशुओं को रखने एवं उनके उपचार आदि के लिए प्रस्ताव तैयार करना सुनिश्चित करें, इस हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत का भी सहयोग लेने के भी निर्देश मौके पर दिये।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें