देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव शाह ने मंगलवार को सहसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का औचक निरीक्षण कर वहां दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता का आकलन किया। उन्होंने आम नागरिक की तरह लाइन में खड़े होकर पर्चा कटवाया और ओपीडी में उपलब्ध सेवाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। सीडीओ के इस अप्रत्याशित दौरे से अस्पताल में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने औषधि वितरण कक्ष में जाकर मरीजों के प्रिस्क्रिप्शन पर्चे देखे और बाहरी दवाइयां लिखने की शिकायतों के संबंध में मरीजों से बातचीत की। रोगियों ने बताया कि उन्हें सभी दवाइयां अस्पताल से ही मिल रही हैं। औषधि स्टोर में निरीक्षण के दौरान कुछ दवाइयों का सितंबर से स्टॉक में न होना पाया गया, जिस पर सीडीओ ने सीएमओ को तुरंत आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपस्थिति रजिस्टर की जांच में एक डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए, जिनका वेतन रोकने और सेवा ब्रेक की कार्रवाई के निर्देश सीडीओ ने दिए।
अन्य तीन अनुपस्थित चिकित्सकों में एक अवकाश पर थे और एक बच्चों के नेत्र परीक्षण के लिए विद्यालय में थे। सीडीओ ने तीनों चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए तीन दिनों में जवाब देने के निर्देश दिए। सीडीओ ने ओपीडी, आपातकालीन वार्ड, प्रसूता वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे मशीन और सैंपल जांच सहित अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया। शौचालय में गंदगी और महिला मरीजों के लिए अलग शौचालय की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सीएमओ और सीएमएस को दो दिनों में महिला शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, अस्पताल परिसर में पड़े कूड़ादान को तुरंत हटाकर जनमानस के बैठने की अनुकूल व्यवस्था करने और औषधि वितरण कक्ष के बाहर भी बैठने की सुविधा बनाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीएमएस डॉ. मोहन सिंह डोगरा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।