हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल की आड़ में चल रहे कसीनो नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहयोग से रामपुर चुंगी स्थित होटल राजमहल पर छापा मारकर वहां चल रहे अवैध कसीनो का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से 24 पुरुषों और 8 महिलाओं को हिरासत में लिया है, जबकि होटल मालिक और कथित पूर्व पार्षद फरार हैं। पुलिस टीम को मौके पर कसीनो कॉइन, ताश की गड्डियां, एंट्री कार्ड, कुल ₹2,74,600 की नगदी, शराब और बियर की बोतलें, गिलास और 32 मोबाइल फोन मिले हैं। छापेमारी के दौरान वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। होटल को तत्काल सीज कर दिया गया है।
पूछताछ में सामने आया है कि होटल में ग्राहकों को लुभाने और उन्हें जुए के माहौल में बनाए रखने के लिए महिलाओं को विशेष तौर पर नियुक्त किया गया था, जो शॉर्ट ड्रेसेस पहनकर ड्रिंक्स सर्व करने के साथ पत्ते भी बांटती थीं। हिरासत में लिए गए आरोपियों में 25 से लेकर 62 वर्ष तक के विभिन्न आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि होटल राजमहल में लंबे समय से अवैध गतिविधियां चल रही थीं और सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए दबिश दी गई। मामले में फरार आरोपियों की तलाश जारी है। होटल स्वामी समेत अन्य जिम्मेदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।