हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 सकुशल कराये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये सीमावर्ती बैरियरो में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में FST टीम 28 भगवानपुर प्रभारी डा0 गिरिराज सिंह (टीम प्रभारी), उ0नि0 सुभाष जखमोला थाना भगवानपुर, टीम के सदस्य करन सिंह, विडियोग्राफर अमित कुमार व हो0गा0 राजकुमार द्वारा महाडी चौक रायपुर मुख्य सड़क मार्ग भगवानपुर पर चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन को रोककर चैक किया गया, तो वाहन स्वामी विक्रम अग्रवाल पुत्र सत्यप्रकाश निवासी मालिक ग्रीन डांट हैल्थ फूडस प्राईवेट लिमिटेड रायपुर थाना भगवानपुर के निजी वाहन की डिग्गी मे रखे चैन वाले काले सूटकेश को चैक किया गया तो उसमे रखे एक पीले रंग के लिफाफे के अन्दर 500 रू0 की 18 गडडी -9,00000/ रूपये, 200 रू0 की 02 गडडी 40,000 रू0, 100 रू0 की 06 गडडी -60000/ हजार रू0 कुल धनराशि 10 लाख रू0 बरामद किये गय़े। उक्त धनराशि रखने की अनुमति मांगने कार सवार द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर उक्त धनराशि को नियमानुसार F.S.T टीम 28 भगवानपुर द्वारा कब्जे लेकर थाना भगवानपुर पर दाखिल कराया गया। बरामद धनराशि के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
इधर लक्सर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टाडा भागमल तिराहे से एक व्यक्ति मोनू कुमार को बिना वैध दस्तावेज 1 लाख रुपए ले जाने व संतोषजनक उत्तर न देने पर एक लाख रुपये नगद कैश जब्त किया गया। साथ ही एक व्यक्ति उदित पुत्र दल निवासी बहादराबाद हरिद्वार के पास से एक लाख रुपये नगद कैश बिना वैध दस्तावेज व संतोषजनक जबाब ने देने पर जब्त किया गया। उक्त दोनों व्यक्तियों को उपरोक्त बरामद नगद कैश के सम्बन्ध में स्वंय का जबाब/बैध दस्तावेज सम्बन्धित के समक्ष पेश करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर मौके से रवाना किया गया। वही पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग मामलों से 210000 रुपए बरामद हुए, जिसमें एक व्यक्ति शमशाद पुत्र जाबिर निवासी पिरपुरा मंगलौर से 100,000 (एक लाख रुपए) नारसन चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान बरामद हुए एव नाजिम पुत्र मंसूर निवासी भुक्कनपुर मंगलौर से 1,10,000 (एक लाख दस हजार रुपए) चेकिंग के दौरान लंढौरा से बरामद हुए। उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा इतनी मात्रा में कैश रखने का कोई समुचित जवाब नहीं दिया गया, जिस कारण विधिक प्रक्रिया के अनुसार उक्त रुपयो को कब्जे पुलिस लिया गया जिसमें अन्य कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।