भवाली। पेयजल लाईन को क्षतिग्रस्त करने, सरकारी कार्य में बाधा और लोकसेवक को धमकाने के आरोप में लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पटवारी क्षेत्र धनियाकोट में ग्राम चौड़ा में सरकारी पेयजल योजना का निर्माण के दौरान आरोपी कृपाल सिंह मेहरा व धनियाकोट व लगभग दो दर्जन लोगों पर पेयजल योजना की पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त करने, सरकारी कार्य में बाधा, पाईप लाईन को बनाने पर फिर से तोड़ देने व जान से मारने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। उनके खिलाफ अनुराग सिंह यादव उत्तराखण्ड पेयजल निगम में वर्क एजेन्ट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।