
सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए तल्ख तेवर अपना लिए हैं। ताजा मामले में पुलिस ने पत्रकार अंकुर ढल की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध धारा 500, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण की प्रथिमिकी देकर अंकुर ढल ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी मेरठ निवासी भारत गुम्बर के साथ लगभग सात वर्ष पहले की थी। परन्तु लगभग दो वर्षों से उसका पति उसके साथ घरेलू हिंसा व उत्पीड़न कर रहा है। जिसके चलते उसकी बहन अंकुर के घर पर लगभग दो वर्षों से रह रही है। यह कि घरेलू विवाद होने के कारण अभी तक दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्ध कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है। पांच अप्रैल को मेरे जीजा के द्वारा प्रताडित करने की नीयत से सोशल मीडिया पर मेरे विरूद्ध एक पोस्ट डाली गई। जिसको निवासी हाथीखाना मोहल्ला जसपाल सिंह कोहली ने मेरे विरूद्ध द्वेष भावना रखते हुए उक्त पोस्ट को अपने मोबाइल के स्टेट्स पर लगाकर सोशल मीडिया के द्वारा प्रचार-प्रसार कर मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की नीयत से यह कृत्य किया।


आरोपी से मेरा एक जमीनी विवाद चल रहा है। पूर्व में भी आरोपी ने पत्रकार अंकुर ढल को फोन पर मां बहन की गालियां व जान से मारने की धमकी दे चुका है। अंकुर के अनुसार आरोपी भूमि व खनन कारोबार में लिप्त रहता है तथा कथित तौर पर ब्याज का कारोबार करता है। यह दबंग व्यक्ति है जिसके सम्बन्ध क्षेत्र के कई अपराधिक प्रवृति के लोगों से है। इस कारण प्रार्थी को इससे जानमाल का खतरा पैदा हो गया है। जसपाल सिंह कभी भी जानमाल का नुकसान पहुंचा सकता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस संबंध में गुरुवार को एनयूजेआई की बैठक आयोजित कर पत्रकारों ने जसपाल कोहली द्वारा इस तरह के कृत्य को अशोभनीय करार देते हुए कडी निंदा की। पत्रकारों ने पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करने पर कोतवाली पुलिस का आभार व्यक्त किया है। बैठक में अध्यक्ष आशीष पांडेय, महामंत्री इमरान अंसारी, कोषाध्यक्ष नकुल, प्रदेश सचिव रमेश यादव, अतुल शर्मा, मुजाहिद अली, नारायण सिंह रावत, लइक अंसारी, अमित रस्तोगी, संदीप बिष्ट, दीपक भारद्वाज, शेर सिंह, अंकुर ढल उपस्थित रहे।