


हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखंड टिहरी झील में एक कार के गिरने से कार में सवार दो लोगों के शव शनिवार दोपहर बरामद किए गये, जबकि एक अन्य की तलाश अभी भी जारी है।
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ललिता नेगी ने शनिवार को यूनीवार्ता को बताया कि उत्तरकाशी जनपद अन्तर्गत, चिन्यालीसौड़-सियासु मोटर मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक कार सड़क किनारे बने पैराफिट तोड़ती हुई टिहरी झील में गिर गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के गोताखोरों ने रात एक बजे तक कार सवारों की तलाश की। घटना स्थल पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने कार सवारों के नाम शीशपाल, सोनू और शेर सिंह बताये। अंधेरा और झील में पानी अधिक होने के कारण रात तलाश अभियान रोक दिया गया और आज सुबह फिर से तलाश अभियान शुरू किया गया।

एसडीआरएफ के डीप डाईवर टीम प्रभारी उप निरीक्षक (एसआई) कवींद्र सजवाण ने बताया कि आज दोपहर झील की तलहटी से शेर सिंह (65) पुत्र नैन सिंह और शीशपाल रावत (38) पुत्र सूरत सिंह रावत, निवासी सियाशु जिला टिहरी गढ़वाल का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि सोनू की तलाश अभी जारी है।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें








