हल्द्वानी। प्रदेश में लगातार पशु क्रूरता के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को शहर में एक कार चालक की वजह से गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई। कार चालक ने गोवंशों के एक झुंड को ज़ोरदार टक्कर मारी थी, जिसमें कई गोवंश चोटे आई हैं। इस मामले में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात्रि करीब 2 बजे आरोपी प्रियांशु वर्मा उम्र 25 वर्ष हल्द्वानी रोड़वेज से रेलवे बाज़ार की ओर अपनी कार से आ रहा था। इसी बीच आरोपी ने गोवंशों के झुंड को ज़ोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में कई गोवंश घायल को गए। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसकी कार को अपने कब्ज़े में लिया।
इधर मामले में गो रक्षा बल के जोगेंद्र राणा जोगी ने थाना बनभूलपुरा में गुरुवार को प्रार्थना पत्र दिया, और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में एक गोवंश की मृत्यु हो गई हैं, तथा कई गोवंश घायल है। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि मामलें में देर रात ही कार चालक को हिरासत में लेकर कार कब्ज़े में ले ली गई थी, तथा आज जोगेंद्र राणा जोगी की तहरीर पर संबंधित धाराओं के अंतर्गत पशु क्रूरता का मामला दर्ज कर लिया गया है।