हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। बुद्धवार 28 जुलाई को बी०डी० पाण्ड जिला चिकित्सालय नैनीताल में आशा फाण्डेशन के कैंसर जागरूकता अभियान के तहत द मेडीसिटी अस्पताल रुद्रपुर से आये केसर रोग विशेषज्ञ डा० योगेन्द्र भाकुनि (एमबीबीएस, एमएस, डीएनबी) लोगो का परिक्षण किया।
आशा फाण्डेशन अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया की डा० भाकुनी ने इस असाध्य बिमारी सम्बन्धी सलाह दी और बताया यह बिमारी डासामान्य रहन-सहन व गलत खान-पान की वजह से तेजी से फैलती है।
वही डा० भाकुनी ने बताया कि घबराने के बजाय सयम से इलाज कराने की सलाह दी। साथ ही यह भी बताया की बिमारी भयावह जरूर है पर असाध्य नहीं है।
इससे बचाव जागरुकता व तम्बाकू एवं धूम्रपान से दूर रहते हुए अपने खान-पान तू दिनचर्या में व्यायाम आदि नियमित करे।
फाण्डेशन अध्यक्ष आशा शर्मा के द्वारा लगातार पिछले कई वर्ष से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा इस शिविर के आयोजन से एक हिम्मत बढी व इस असाहय बिमारी से निपटने की दिशा में डॉ0 भाकुनी का सहयोग सराहनीय है।
उन्होंने बी0डी0 पाण्ड अस्पताल के सभी डाक्टर्स का दिल से आभार व्यक्त किया। साथ ही डा० धामी के मार्गदर्शन में हमे हमेशा ही सहयोग मिलता है और आज भी उनके साथ ने पुरी टीम का मनोबल बढ़ाया।
डॉ0 धामी, डॉ0 अनिरुद्ध, डॉ0 दुग्टल, डॉ0 मोनिका कण्डपल, डा० देवेन्द्र महरा (सर्जन), डा0 अर्जुन रावत, राहुल, डा०वमा, डा० प्रिया, डा० मिश्रा, मटर सिस्टर शशि पाण्ड, आशा फाउण्डेशन टीम से अनिल शमा, मुनी तिवारी, निलु आदि लोग मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें