हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखण्ड में दिग्गज राजनेताओं की जनसभाओं और रोड शो के साथ शनिवार शाम पांच बजे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया। चौदह फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान होगा।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा, श्री सचिन पायलट, आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेताओं ने जनसभा कीं। साथ ही, रोड शो कर मतदाताओं से अपने-अपने दलों के प्रत्याशियों को जीताने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि राज्य में खटीमा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, लालकुआं से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के चुनाव मैदान में होने के कारण सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। राज्य में पहली बार आप द्वारा प्रत्याशी खड़े किये जाने और भाजपा-कांग्रेस के नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण रोमांचक परिणामों की सम्भावना है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें