संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी आदेश के कम में नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र को पौलीथीन मुक्त करने, सफाई व्यवस्था सुदृढ करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें दिनांक 16.3.2022 से प्रत्येक वार्ड में 5-5 सफाई कर्मचारियों की तैनाती करते हुए सड़क-सड़क के किनारे नालियों में पड़े पॉलीथीन को उठाकर तथा उसका निस्तारण जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल द्वारा स्थापित पॉलीथीन रिसाईकिलिंग प्लान्ट को उपलब्ध कराया जायेगा। इस कार्य में होने वाली आय को सफाई कार्मिकों को प्रोत्साहन के रूप में वितरण किया जायेगा। यह कार्य मार्च 31.2022 तक प्रथम चरण में सम्पन्न किया जायेगा। इस कार्य की निगरानी गौरव भसीन सहायक नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी द्वारा की जायेगी।
वही पॉलीथीन कैरी बैग, थर्मोकॉल प्लास्टिक प्लैट आदि का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है। प्रतिबन्धित सामाग्री कैरी बैग, थर्मोकाल प्लास्टिक प्लेट आदि का कय-विक्रय किया जाना, उपयोग किया जाना दण्डनीय अपराध है। जिसको लेकर दिनांक 23.03.2022 से नगर निगम क्षेत्र में प्रतिबन्धित सामाग्री जैसे कैरी बैग, थर्मोकाल प्लास्टिक प्लेट पॉलीथीन वैग के निर्माण करने वाली यूनिटों, गोदामों, प्रतिष्ठानों का निरीक्षण नगर निगम द्वारा गठित टीम द्वारा किया जायेगा। यदि प्रतिबन्धित सामाग्री कय विकय व उपयोग करता हुआ कोई व्यक्ति एवं व्यवसाई पाया व्यवसाई पाया जाता हैं तो उसकी सामाग्री जब्त करते हुए कार्यवाही की जायेगी। इस पर यह निर्णय लिया गया हैं कि किसी प्रतिष्ठान / व्यक्ति द्वारा सीमित मात्रा में उपयोग / परिवहन किये जाने पर चालान की कार्यवाही तथा अधिक मात्रा में उपयोग एवं परिवहन करना एवं गोदाम / प्रतिष्ठान पॉलीथीन युक्त पाये जाने पर गोदाम / प्रतिष्ठान को सील करने की कार्यवाही की जायेगी।
इसके साथ ही प्रतिष्ठान स्वामियों / गोदाम मालिकों से अपील है कि दिनांक 21.03.2022 तक अपने प्रतिष्ठान / गोदाम से प्रतिबन्धित सामाग्री को हटा ले अथवा जहाँ से कय किया गया है वहा वापस कर दे। अन्यथा होने वाली दण्डात्मक कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। जिसमें व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के अतिरिक्त प्लास्टिक उत्पादक तथा बडे विक्रेता उपरोक्त कार्यक्रम को अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु दिनांक 21.3.2022 को अपरान्ह 4.00 बजे नगर निगम सभाकक्ष में एक बैठक आहूत की जाती है। जिसमें नगर निगम के विभिन्न व्यापार मण्डलों के पदाधिकारी प्लास्टिक, पॉलीथीन के उत्पादक तथा विक्रेता आदि आमन्त्रित है। उक्त कार्य वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री चन्द्रकात भट्ट के संयुक्त परीवेक्षण में किया जायेगा।
इधर सभी ठेला फड़ व्यवसाईयों से अपील है कि जिनके पास वैण्डर कार्ड है, वही फड़ व्यवसाई नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड कालादूगी रोड, मुख्य मार्ग एवं फूठ पाथ को छोड़कर व्यवसाई करे। अन्यथा की दशा में होली पर्व के बाद प्रतिदिन अभियान चलाया जायेगा तथा जिस पर दण्डात्मक कार्यवाही की जोयगी बिना चैण्डर कार्ड धारी वैण्डरों का सामान जब्त कर दिया जायेगा। शहर के समस्त व्यवसाईयों से अपील है कि अपने प्रतिष्ठान के आगे से लगाये गये सामाग्री एवं प्रचार सामग्री बोर्ड आदि को तत्काल हटा ले, अन्यथा चालान की कार्यवाही की जायेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें