रामनगर। वन विभाग ने जुड़का क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 40 हेक्टेयर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का अभियान शुरू किया। प्रभागीय वन अधिकारी मनीष जोशी के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस ऑपरेशन में 150 से अधिक फील्ड कर्मचारी, सभी रेंज अधिकारी और एसडीओ शामिल हैं। पूरी फोर्स और पुलिस की उपस्थिति में यह कार्रवाई तेज गति से जारी है।

यह वही क्षेत्र है जहां हाल ही में वन कर्मियों पर हमला हुआ था। विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ कब्जा हटाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए 5 जेसीबी मशीन, 8 बैकहो लोडर, गड्ढे खोदने के लिए ड्रिल मशीन और 40 श्रमिकों की मदद ली जा रही है।अधिकारियों का कहना है कि जब तक पूरा क्षेत्र मुक्त नहीं हो जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा।