हल्द्वानी। डीएम के निर्देश पर रामपुर रोड में सिटी मजिस्ट्रेट व नगर निगम ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान दुकानोें के बाहर लगाये गये काउंटर व फुटपाथों से अतिक्रमण को हटाया। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह की अगुवाई में अभियान की शुरुआत सिंधी चैराहे रोड से हुई। इस दौरान टीम ने दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर काउंटर आदि जब्त किये और ठेले आदि के खिलाफ भी कार्रवाई की। विदित हो कि सिंधी रोड से रामपुर रोड की तरफ जाने वाले फुटपाथों के बाहर दुकानदारों ने अपने काउंटर लगा रखे हैं। साथ ही फुटपाथों पर खाना बनाने वालों का कब्जा है।
इधर प्रशासन ने मुखानी स्थित दो निजी अस्पतालों, और दो व्यवसायिक कांपलेेक्सों के बाहर वाहन पार्क होने के चलते उन्हें नोटिस थमाया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि दुकानदारों व व्यवयसायिक कांप्लेक्सों द्वारा अपने प्रतिष्ठान के बाहर पार्किंग किये जाने की षिकायत लगातार मिल रही थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठान के बाहर पार्किंग न करें। पार्किंग की व्यवस्था न होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।