नैनीताल। ‘आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास’। उत्तर प्रदेश के रामपुर से उत्तराखंड के नैनीताल घूमने आये पर्यटक अमन सिंह पर पर यह कहावत चरितार्थ होती है। आरोप है कि टोल टैक्स के भुगतान को लेकर हुई कहासुनी के बीच पर्यटक ने टोल टैक्स कर्मियों पर तलवार से हमला कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वाक्या शनिवार देर रात का है। बताया जा रहा है कि तल्लीताल स्थित टोल टैक्स कर्मियों ने जब मारूति कार संख्या यूपी 16 क्यू 7911 के चालक से टोल टैक्स मांगा तो इस बीच हुई कहासुनी के बीच वाहन में सवार अमन सिंह निवासी रामपुर, उप्र ने उन पर तलवार से हमला कर दिया।
मौके पर हड़कंप मच गया। इस बीच आरोपी फरार हो गया। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ एकत्र हो गयी। तल्लीताल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया। सबसे पहले तल्लीताल थाना में धारा 307, 323, 504, 506 में अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही टीम ने फरार आरोपी को मय तलवार रविवार को गिरफ्तार कर लिया। तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर के अनुसार आरोपी को आज अदालत में पेश करने के साथ ही जेल भेज दिया गया।