- राजस्थान से मास्टरमाइंड दबोचा, तीन आरोपी चिन्हित, आमजन की सेहत से हो रहा था बड़ा खिलवाड़
रुड़की। उत्तराखंड एसटीएफ और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने एक बार फिर नकली दवा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रुड़की में संचालित फर्जी दवा निर्माण और आपूर्ति गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित टैबलेट्स, केमिकल पाउडर और पैकिंग सामग्री जब्त की। आरोपियों के पास इन दवाओं का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह रैकेट आम जनता की सेहत के साथ खतरनाक खिलवाड़ कर रहा था। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में यह कार्रवाई उस समय और प्रभावशाली मानी जा रही है जब नकली दवाइयों का कारोबार देशभर में तेजी से फैल रहा है।
जांच में सामने आया कि मास्टरमाइंड नवीन बंसल ने राजस्थान से नेटवर्क संचालित करते हुए डॉ. मित्तल लेबोरेटरी, सेलाकुई देहरादून और रुड़की के लोकल सहयोगियों की मदद से यह अवैध व्यापार फैला रखा था। रुड़की के रामनगर में आरोपी लोकेश गुलाटी के घर स्थित गोदाम से 263 किलो पैरासिटामोल पाउडर, 2.4 किलो जिंक पाउडर, बिना पैकिंग की दवाएं और 16,200 टैबलेट्स बरामद की गईं। मौके पर पहुंचे अन्य दो व्यक्तियों प्रदीप धीमान और मोहतरम अली के पास भी अलग-अलग ब्रांड की हजारों टैबलेट्स पाई गईं, जिनके दस्तावेज नदारद थे। टीम ने दवाओं के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। आरोपियों को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर वैध लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया है, अन्यथा उनके विरुद्ध ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की धारा 18/27 और बीएनएस की धारा 35(3) के तहत सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।