मसूरी। शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब दिल्ली से मसूरी आ रही एक 27 सीटर बस अचानक सड़क पर पलट गई। घटना पानी वाला बैंड के पास सुबह लगभग 6:50 बजे की है, जब बस संख्या DD 01 S 9078 की कमानी टूटने के कारण वह अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गई। बस में कुल 27 यात्री सवार थे, जिनमें से केवल एक यात्री अर्चित शुक्ला निवासी दिल्ली को मामूली चोटें आईं, जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। शेष सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस रात्रि 11 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट से रवाना हुई थी और मसूरी की ओर जा रही थी। वाहन चालक जसवंत, निवासी मौजपुर दिल्ली, ने बताया कि बस की रफ्तार धीमी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही कोतवाली मसूरी पुलिस प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल व आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। बस को मुख्य मार्ग से हटाकर किनारे किया गया है, ताकि यातायात बाधित न हो।