हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में उस वक्त हड़कंप मच गया, कि जब हल्द्वानी के एक रेस्टोरेंट में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की दी। पुलिस ने मामले में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के काठगोदाम थाना क्षेत्रान्तर्गत मंगलवार को रात लगभग 9:30 बजे एएम-पीएम रेस्टोरेंट में संजू बिष्ट नामक युवक ने चंपावत के मल्ला कोट ब्लॉक पाटी निवासी विशन अधिकारी उर्फ विष्णु अधिकारी को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए सुशील तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए युवक को बरेली राममूर्ति अस्पताल रेफर कर दिया है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इधर पुलिस ने घायल के मिलने वाले विक्रम सिंह पुत्र देव सिंह की तहरीर पर संजू बिष्ट व दीपक बिष्ट के खिलाफ संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज लिया है।