मंगलौर। मंगलौर के मालनपूरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक भाई ने अपनी बहन की प्रेम प्रसंग के चलते बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद कोतवाली मंगलौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि मृतका का भाई अमन उर्फ आस मोहम्मद अपनी बहन के प्रेम संबंधों से नाराज़ था और इसी गुस्से में उसने बहन की हत्या कर दी।
मृतका के रिश्तेदार इशरत द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर पर धारा 103 (1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर मंगलौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन उर्फ आस मोहम्मद को कस्बा मंगलौर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में व0उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी, उ0नि0 नवीन नेगी, हे0कानि0 मनोज मिनांन, कां0 1290 अरविंद बर्तवाल व कां0 530 शहजाद अली शामिल हैं।