ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में नहाते समय उत्तर प्रदेश का एक युवक असन्तुलित होकर लापता हो गया। जिसकी तलाश के लिए मौके पर पहुँची एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के शिवपुरी में विशिष्ट गुफा के पास आज रविवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला एक 23 वर्षीय युवक ईशान गंगा नदी में नहाते समय असन्तुलित होने से और नदी में तेज बहाव आने से लापता हो गया।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम एचसी मनीष रौतेला के साथ मौके पर रेस्क्यू उपकरणों के साथ पहुँची और सभी संभवित स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि लापता युवक ईशान एक टूरिस्ट गाईड है और भंडारी स्विस कॉटेज योग विद्या मंदिर तपोवन से अपने साथ टूरिस्ट को लेकर वशिष्ट गुफा आया था।






