रामनगर। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के रामनगर में मॉर्निंग वॉक पर गई एक महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला उपचार के लिए चिकित्सालय ल् जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर के बेलगढ़ क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर गई सिमा लटवाल उम्र 48 वर्ष को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने महिला को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए चिकित्सालय पहुँचा, जहां उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई।
रामनगर कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि शव को पुलिस ने अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन की तलाश की जा रही हैं।