
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर रोड बंदोबस्ती में रहने वाले 55 वर्षीय चौकीदार लक्ष्मण की उसकी पत्नी गीता भनवाल ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक शराब का सेवन कर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। जिसमें आज सोमवार को भी मृतक अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था जिसमें आरोपी पत्नी ने मृतक के सर पर पर्दे की रोड से वार करके अपने पति की हत्या कर दी।












