लालकुआं। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के लालकुआं में एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी लालकुआं अभिनव चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत हल्दूचौड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने साइकिल से जा रहे गिरीश पलड़िया उम्र 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय तुलाराम पलड़िया निवासी जयराम हल्दूचौड़ लालकुआं को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए हल्द्वानी सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय लाया गया, जहां घायल की उपचार के दौरान मौत को गई।
सीओ लालकुआं चौधरी ने बताया कि मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर भरकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं, जिससे कि अज्ञात वाहन का पता लगाया जा सके।