संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। गोला खनन संघर्ष समिति व गोला संबंधित अन्य समितियों ने पिछले काफी समय से ओर जगहों के भान्ति सामान रॉयल्टी देने को लेकर हड़ताल पर है। इसी क्रम में आज देर शाम जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिह गर्ब्याल ने गोला संबंधित समितियों के लोगो से बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी।
खनन समितियों के लोगो का कहना है कि क्रेशर स्वामी के द्वारा 25 रुपये प्रति कुंटल लिस्ट लगाने के बाद से वर्तमान समय तक समिति के लोगो व वाहन चालकों के द्वारा वाहन चलाना बंद कर दिया हैं अधिकतर गेट भी बंद कर दिए हैं।
इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रदीप बिष्ट का कहना है कि गोला खनन निकासी करने वाले वाहन स्वामियों के साथ आज जिलाधिकारी के हल्द्वानी कैंप कार्यालय में वार्ता हुई। जिसमें खनन में लगे वाहनों को उचित रेट ना मिलने के कारण वार्ता विफल रही। मेरी क्रेशर स्वामियों से अपील है, कि खनन करने वाले गाड़ियों को उचित रेट दिया जाए, जिससे की उनका घर चल सके।
गोला संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरशद अय्यूब का कहना है कि आज गोला खनन से जुड़े व्यवसायियों के द्वारा जिलाधिकारी के साथ वार्ता की गई। जिसमें रेट पर सहमति न बनने के कारण वार्ता असफल रही। जिलाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया है, कि क्रेशर स्वामी से वार्ता कर आपको उचित रेट दिलाया जाएगा। अरशद अयूब के द्वारा बताया गया, कि उचित रेट ना मिलने तक हड़ताल जारी रहेगी।
खनन व्यवसाई रमेश चंद्र जोशी का कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा निकासी रेट 30 रुपये करने की बात कही गई थी, जबकि खनन व्यवसाईयो द्वारा 35 रुपये का रेट रखने की बात कही।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें