हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। अभी-अभी एक दुःखद समाचार समाने आया है, जहाँ नैनीताल की माल रोड पर एक होटल के सामने बुधवार की देर रात दो स्कूटी आमने-सामने भिड़ गईं। जिसमे स्कूटी सवार तीन युवक घायल हो गए। जिन्हें बीडी पांडे अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल एक युवक को हल्द्वानी रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार हरिनगर निवासी आकाश पुत्र विशन राम बुधवार देर रात 11:30 बजे अपनी स्कूटी संख्या यूके04-पी- 4562 से मल्लीताल से तल्लीताल की ओर आ रहा था। इस दौरान उसके साथ हरिनगर निवासी राहुल भी बैठा था। माल रोड पर एक क्लासिक होटल के पास पहुंचे ही, विपरीत दिशा से अचानक स्कूटी संख्या यूके04-एई-7933 उनके सामने आ गई। जिसमें दोनों स्कूटी आमने सामने भीड़ गई।
बताया जा रहा है कि हादसे में आकाश और राहुल के साथ ही दूसरी स्कूटी में सवार तल्लीताल निवासी अनूप सिंह रजवार चोटिल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ अस्पताल में आकाश और अनूप को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। तो वही राहुल के सिर में गंभीर चोटें होने के कारण उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें