संवाददाता- अरकम सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक समाचार सामने आया है, जहाँ दो बाइकों की टक्कर के बाद दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे की बाइक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है।
थानाध्यक्ष मुखानी कविन्द्र शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार भोलानाथ गार्डन निवासी आशीष शर्मा अपने किसी परिचित को छोड़ने के लिए पीलीकोठी गया था। जहाँ उसकी बाइक की टक्कर एक दूसरी बाइक से हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक चालको में विवाद होने लगा।
देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंचा गया। इस बीच एक पक्ष ने आशीष की बाइक में ही आग लगा दी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा एक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज आस-पास में लगे कैमरे देखकर असलियत का पता किया जाएगा कि किसके द्वारा बाइक में आग लगाई गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें