हल्द्वानी। गौला नदी से रेता चोरी करने वाले चोर वन कर्मियों पर भारी पड़ गए। रंगे हाथ पकड़े जाने पर चोर वन कर्मियों से भिड़ गए। अब इस मामले में वन कर्मी की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि आज 02 नवंबर की सुबह आठ बजे वह अपने राजकीय वाहन यूके 04 जीए 0235 से हमराज वन दरोगा मनोज त्रिपाठी, वन दरोगा शंकर दत्त पनेरु व अन्य स्टाफ के साथ बागजाला बीट रेलवे स्टेशन के पास गश्त पर थे। तभी गफूर बस्ती रेलवे स्टेशन लाइन के पास चोरी का रेता इकठ्ठा होने की सूचना मिली।
इधर, सूचना पर उच्च अधिकारियों को सूचना देकर चोरी किया 15 कुंटल रेता कब्ज़े में ले लिया। तथा अग्रिम कार्यवाही के लिए एक निजी पिकप सं0 यूके 04 सीबी 4764 में जप्त रेता रखवाया जा रहा था, तभी शरीफ पुत्र रहीस निवासी गफूर बस्ती वार्ड नं0 24 ने पिकप चालक प्रकाश चन्द्र पुत्र पूरन चन्द्र निवासी रिखोली पोओ ऊँचाकोट नैनीताल के साथ धक्का मुक्की और गालीगलौज करने लगा। जिसपर हमने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने हमारे साथ भी धक्का मुक्की और गालीगलौच की तथा उसके एक अन्य साथी डाबर नाम के व्यक्ति ने भी हमारे साथ गालीगलौज व अभद्रता की। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया और सभी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।