हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में एक स्टोन क्रशर के पट्टे में आने से एक मज़दूत की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए मज़दूरों ने स्टोन क्रशर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है, तथा प्रदर्शनकारियों को शांत कराया है।
उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष सिंह प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनपानी बाईपास स्थित उत्तराखंड स्टोन क्रशर में काम करने वाला मज़दूर की स्टोन क्रशर के पट्टे में आने से घायल हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। मज़दूर का नाम रमेश सिंह देवली पुत्र नारायण सिंह बताया जा रहा है। घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को स्टोन क्रशर के सामने रख कर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की मांग को मद्देनजर रखते हुए बातचीत की जा रही हैं।
घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार लालकुआं सचिन कुमार, कोतवाल हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी, अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मौके पर मौजूद है।