हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत आँवला चौकी गेट के सामने घने जंगल में एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त ली है। नायब तहसीलदार हरीश बुद्धिष्ट से मिली जानकारी के अनुसार आज 12 जुलाई मंगलवार को सुबह के समय आँवला चौकी गेट के सामने घने जंगल में पूजा उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्री मुकेश सिंह निवासी आँवला चौकी गेट के पास हल्द्वानी ने अज्ञात कारणों के चलते पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है।
बताया जा रहा है कि पूजा की पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी, जिसके बाद पूजा ने अपने पति को छोड़ दिया था। जिसके कुछ समय बाद पूजा ने दूसरा विवाह कर लिया था। बताया जा रहा है कि पूजा एक वर्ष अपने दूसरे पति को भी छोड़ कर अपने मायके में रह रही हैं। वही मृतका के परिजनों का कहना है कि मृतका आज सुबह अपने भाई-बहनों के साथ जंगल में जानवरों को चराने गई थी, इस दौरान मृतका के भाई-बहन मृतका से आगे निकल गए और अपने घर चले गए। मृतका घर नहीं पहुँचने पर मृतका के परिजनों में मृतका की छानबीन शुरू की, जिसमे मृतका पूजा आँवला चौकी गेट के सामने घने जंगल में पेड़ से लटकी हुई दिखी।