हल्द्वानी। शहर का अतिक्रमण अब आम जनमानस के लिए नासूर बन चुका है, इस अतिक्रमण पर लाख प्रशासन का डंडा चल जाए मगर आलम यह है कि प्रशासन के अभियान की हर बार हवा निकल जाती है। एक बार फिर शहर से अतिक्रमण हटाने के खिलाफ प्रशासन जाग गया है मगर देखना होगा कि कितने दिन अभियान दम भर पाता है।
बहरहाल सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने आज पुलिस के साथ कमान संभालते हुए तिकोनिया के पास मौजूद वर्कशॉप लाइन से अतिक्रमण हटाने के अभियान का बिगुल फूंक तथा बनभूलपुरा चोरगलिया रोड पर समाप्त किया।
इस बार दोनों ही अधिकारियों का कहना है कि अभियान हवा-हवाई नहीं बल्कि इस बार इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा, बहरहाल कितना असर देखने को मिलता है यह तो वक्त बताएगा पर यहां फुटपाथ पर दुकानें सजाने वाले लोगों में कोई दहशत देखने को नही मिली उनका कहना था हर बार कि तरह दो-चार दिन का प्रशासन अभियान चलता है औऱ फिर मामला शांत हो जाता है।