अल्मोड़ा/हल्द्वानी। उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान की नैनीताल सेक्टर की टीम ने बुधवार को अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब खान को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के अनुसार हल्द्वानी रानीबाग के चौहानपाटा निवासी हिमांशु जोशी की ओर से हेल्पलाइन 1064 के साथ ही हल्द्वानी एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा गया कि उसने सल्ट तहसील के जिहाड़ गाँव में भूमि खरीदी है लेकिन सल्ट तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब खान दाखिल खारिज के नाम पर उससे दस हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहा है।
इस मामले की गोपनीय जांच करायी के बाद पुलिस उपाधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में एक ट्रेप टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी को आज दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित. 2018) की धारा 7 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मीणा की ओर से ट्रेप टीम को 5000 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है। यहां बता दें कि सतर्कता विभाग की ओर से कुछ समय पहले हल्द्वानी व रुद्रपुर में बड़ी कार्यवाही करते हुए कानूनगो व चकबंदी अधिकारी के पेशकार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था।
जानकारी के अनुसार विजिलेंस एवं स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने कानूनगो के हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित घर मे भी छापेमारी की गई हैं, जिसमें टीम को घर से 2 लाख 10 हज़ार की नकदी भी बरामद हुई हैं।