हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी के बरेली रोड गोजाजाली स्वामी विहार के रहने वाले रोहित केसरवानी पुत्र स्व० हीरा लाल केसरवानी ने थाना बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 12 मार्च की रात्रि को उनके घर के नीचे खड़ी उसकी मोटर साईकिल किसी ने चोरी कर ली, जिसपर थाना बनभूलपुरा पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को थाना/चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का तत्काल अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह और क्षेत्रीय अधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी के सफल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटना के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे का भलीभांति से आकलन किया गया तथा क्षेत्र में पता रस्सी सुराग रस्सी कर मुखबिर मामूर किए गए, जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर मोटरसाइकिल चोर शेजान उर्फ ज़ीशान पुत्र मोहम्मद तौसीफ निवासी इंदिरानगर थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी और साहिल पुत्र रईस गद्दार निवासी गोजाजाली थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी से चोरी हुई मोटरसाइकिल संख्या यूके 04 एम 6964 बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में थाना बनभूलपुरा उपनिरीक्षक संजीत राठौर, उपनिरीक्षक विनोद घई, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा शामिल रहे।






