हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहां कोतवाली मल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत बी०डी० पांडेय चिकित्सालय में विगत रात्रि इलाज कराने के लिए कुछ युवकों ने चिकित्सालय के जमकर हंगामा काटा तथा चिकित्सालय में तोड़फोड़ भी की। जिसमें उन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली मल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत बी०डी० पांडेय चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ० हासिम अंसारी ने आज 4 जून शनिवार को कोतवाली मल्लीताल पुलिस को एक तहरीर सौपी। तहरीर में उन्होंने कहा कि विगत देर रात्रि मो० साइम, शाहजहान, मो० ताहिर व शबाना उपचार के लिए चिकित्सालय में आए थे, लेकिन उन लोगो ने चिकित्सालय में तोड़फोड़ तथा हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही उन लोगो ने चिकित्सालय की सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ में इमरजेंसी कक्ष का दरवाजा, टार्च, बी0पी0 मशीन, दवाई ट्रे आदि में नुकसान किया गया। वही झगड़े के दौरान चिकित्सालय के कर्मचारी भगवान सिह मेहर को भी चोटें आई हैं। इधर तहरीर के आधार पर मामले में कार्यवाही करते हुए कोतवाली मल्लीताल पुलिस ने संबंधितो के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें