संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है जहाँ बनभूलपुरा पुलिस ने एक दर्जन से भी अधिक लोगो को सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया है। आपको बताते चलें कि इन दिनों आइपीएल क्रिकेट मैच के चलते सट्टा बाजार काफी गर्म चल रहा जिसमें काफी लोग इन दिनों किस्मत को आज़माने में लगे हुए हैं, तो वही दूसरी ओर पुलिस ने भी इन सट्टेबाजों के खिलाफ अपना अभियान छेड़ रखा है, जिसमें आयदिन पुलिस सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार वर्तमान में आईपीएल क्रिकेट मैचों में लगाए जा रहे ऑनलाइन अवैध सट्टे एवं जुआ अधिनियम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी क्षेत्र अधिकारी हल्द्वानी के निर्देश में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा देखरेख शांति व्यवस्था गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एसके मोबाइल वाली गली लाइन नंबर 17 थाना बनभूलपुरा से जावेद, वसीम, मोहम्मद रवीश, जावेद, फहीम अहमद, कलीम, सुलेमान, मुतिउर्रहमान व इम्तियाज़ को गिरफ्तार किया तथा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा देखरेख शांति व्यवस्था गति के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांधी नगर पार्क के बगल वाली गली से रजत कुमार, अश्विनी, शिवा, अनिकेत को गिरफ्तार किया गया वही अभियुक्तों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा तथा अभियुक्तों खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत थाना बनभूलपुरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इधर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा देखरेख शांति व्यवस्था गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर इंदिरा नगर रेलवे फाटक पटरी के पास से मोहम्मद नासिर को सट्टे की पर्ची पैन-गत्ता व नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
उधर लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा शांति व्यवस्था द्वारा कॉलर जितेंद्र का मकान परिसर पटेल नगर बिंदुखट्टा लाल कुआं द्वारा दी गई सूचना पर अभियुक्तगण नरेंद्र सिंह परिहार, सूरज कार्की उर्फ दलीप, शंकर सिंह को सट्टा पर्ची पैन-गत्ता व नकदी के साथ गिरफ्तार किया है उक्त संबंध में थाना लालकुआं पर संबंधित धाराओं के तहत अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
आपको बता बता दें कि अभियुक्त गणों के कब्जे से आठ अदद मोबाइल एंड्राइड में, ₹41180 की नकदी बरामद हुई है।
सफलता पाने वाली टीम में कोतवाल लालकुआं संजय कुमार, थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक, उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, संजय बोहरा, अमरपाल सिंह, उपनिरीक्षक लालकुआं मनोज कुमार, कांस्टेबल प्रकाश शर्मा, मुकुल बिष्ट, छोटेलाल, हरी कृष्ण मिश्रा, भीम कुमार, सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल एसओजी दीपक अरोड़ा, जितेंद्र सिंह, भानु प्रताप, चंदन नेगी, अशोक रावत, कॉन्स्टेबल लालकुआं गंगासिंह, दयाल नाथ शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें