
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राम सिंह कैड़ा के पिता जी का आज मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया है।



सह मीडिया प्रभारी बिष्ट ने बताया कि विधायक कैड़ा के पिता जी को बुधवार 29 मार्च को चित्रशाला घाट रानीबाग में प्रातः 9 बजे अंत्येष्टि किया जाएगी। तथा अंतिम यात्रा विधायक कैड़ा के निवास स्थान जज फार्म हल्द्वानी से प्रस्थान करेगी। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक के आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।