संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। गिरीजा विहार कमलुवागांजा मुखानी निवासी एक महिला ने अपनी की नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट विगत 15 अप्रैल को थाना मुखानी में दी थी, जिसमें महिला ने कहा था कि उनकी नाबालिग पुत्री कमलुवागांजा चौराहे से हल्द्वानी बाजार की तरफ किताब खरीदने हेतु बाजार गई थी, जो अभी तक घर नहीं आई। जिसमें थाना मुखानी पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक भूपाल राम पौरी प्रभारी चौकी लामाचौड़ के सुपुर्द कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु टीम गठित पर क्षेत्र में रवाना किया गया।
वही थानाध्यक्ष मुखानी दीपक सिंह बिष्ट के दिशा-निर्देशन में गुमशुदा की तलाश हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर, सुरागरसी – पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किये गये। जिसमें विगत दिवस 18 अप्रैल को मुखानी थाना पुलिस द्वारा 48 घण्टे के भीतर गुमशुदा को सकुशल बरामद कर आज 19 अप्रैल को परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम थानाध्यक्ष मुखानी दीपक सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी लामाचौड़ भूपाल राम पौरी, कानि0 प्रवीन कुमार, म0का0 इन्द्रा जोशी शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें