
देहरादून। उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में गंगा नदी में डूबे हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति का शव एसडीआरएफ टीम ने तलाशी अभियान चलाकर नदी की गहराई से बरामद किया है। एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार जनपद हरिद्वार के परमार्थ घाट के पास गुरुवार को एक व्यक्ति गंगा नदी में डूब गया था। जिसकी तलाशी के लिए एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई।


सूचना मिलने पर मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुँची एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल के आस-पास तलाशी अभियान चलाया। जिसमें टीम ने 25 फीट गहराई से डूबे व्यक्ति का शव बरामद किया और जिला पुलिस के सुपुर्द किया। एसडीआरएफ ने बताया कि मृतक व्यक्ति हिमाचल प्रदेश के ग्राम कुबेर, पोस्ट ऑफिस स्वहारा टकोली, पी एस जोल प्रेवाकुन्ना का रहने वाला है, जिसका नाम विजय कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र रामाश्रय है।