हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में एक दिहाड़ी मजदूर ने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पुलिस में मृतक के शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है, तथा मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
चौकी प्रभारी मंगल पडाव जगदीप नेगी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं० 27 में रह रहे एक दिहाड़ीदार मज़दूर राजेंद्र उम्र लगभग 38 वर्ष ने रविवार को अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के बरखेड़ा का रहने वाला है।







