हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रामनगर। वर्तमान में कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी के कारण कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़ रही है। जिसके चलते मकर संक्रान्ति पर्व के दिन गर्जिया मंदिर रामनगर में अत्यधिक संख्या में भक्तो का आवागमन होता है। उक्त के परिप्रेक्ष्य में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुये दिनांक-14 जनवरी, 2022 को मकर संक्रान्ति पर्व के अवसर पर गर्जिया देवी मंदिर रामनगर परिसर में लगने वाले मेले पर स्थानीय प्रशासन द्वारा पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है।
जिसके कारण 14 जनवरी 2022 मकर सक्रांति के दिन श्री गिरजा देवी मंदिर रामनगर के मुख्य द्वार एवं नदी व नदी के किनारे किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगाते हुये परिसर में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। साथ ही आम जनमानस से अपील है, कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचे हैं और सुरक्षित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें