हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत एक युवती ने एक संदिग्ध जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदिरा नगर नूरी मस्जिद के पास वार्ड नंबर 30 की रहने वाली समरीन उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्री अकबर अली आज 14 जुलाई गुरुवार को सुबह के समय अचानक बेहोश हो गई, जिसके बाद युवती के परिजनों के द्वारा उसे उपचार के लिए डॉ० सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उसी उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद चिकित्सकों द्वारा युवती के परिजनों को बताया गया कि युवती ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। वही मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।