हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में शॉर्ट सर्किट के चलते घर में बने कपड़ो के गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग एवं पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया।
बनभूलपुरा पुलिस उपनिरीक्षक सादिक हुसैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइन नम्बर 10 में स्थित मंजूर नामक व्यक्ति के घर में उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी फ़ाज़िल पुत्र रईस अहमद कपड़ो का व्यापार करता है, तथा उसने यहां अपना गोदाम बना रखा था।
बताया जा रहा है कि आज मंगलवार को कपड़े के गोदाम में शॉट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई, जिसमें लाखो का नुकसान होना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुँची दमकल विभाग एवं पुलिस की टीम ने समय रहते आग काबू का लिया। टीम में राजस्व उपनिरीक्षक दीपक टम्टा, पुलिस उपनिरीक्षक सादिक हुसैन, कॉन्स्टेबल दिलशाद अहमद, कॉन्स्टेबल भूपेंद्र जेष्ठ समेत पुलिस टीम एवं दमकल विभाग टीम मौजूद थे।