
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में देर रात एक सोफे-गद्दे की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची दमकल विभाग की टीम ने समय रहते कड़ी मुशकत के बाद आग पर काबू पाया।


दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कठहरिया क्षेत्र में स्थित तीन मंजिल भवन के ग्राउंड फ्लोर में बने सोफे-गद्दे की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर एलएफएम सुनील चौधरी के नेतृत्व में मौके पर पहुँची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मुशकत के बाद आग पर काबू पाया।






