हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/बाजपुर। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहाँ विगत दिवस सोमवार देर शाम सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां-बेटा बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दभोरा टांडा थाना आईटीआई काशीपुर निवासी मित्रपाल उम्र 25 वर्ष पुत्र चंद्रपाल बाइक पर अपनी पत्नी सुमन उम्र 22 वर्ष व दो जुड़वां बच्चों एकांश व वंश उम्र लगभग दो वर्ष के साथ बाजपुर में अपनी रिश्तेदारी में आया था। सोमवार की देर शाम सभी बाइक पर घर वापस लौट रहे थे।
बताया जाता है कि इसी बीच गांव बाजपुर सुल्तानपुर पट्टी मार्ग पर ग्राम रम्पुरा शाकर के नजदीक छोई रोड के आसपास बाइक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी जिसमें मित्रपाल व दो वर्षीय बेटे एकांश की मौत हो गई, जबकि पत्नी सुमन व दूसरा बेटा वंश बुरी तरह घायल हो गए। वाहन चालक का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच कर रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें