हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने भारी बारिश से क्षेत्र में हुए जलभराव से नुकसान के दृष्टिगत तहसील हल्द्वानी के 26 पीड़ितों को दैवीय आपदा मद से कुल रुपये 98800 की अहेतुक आर्थिक सहायता दी गई। प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को रुपये 3800 की आर्थिक सहायता जलभराव से हुए नुकसान के एवज में दी गई। 26 पीड़ितों में 18 गोरखपुर तल्ला ( बद्रीपुरा) के, 02 खेड़ा ( सुल्तान नगरी) व 06 पीड़ित बिठौरिया नम्बर 01 के है। जिलाधिकारी के निर्देशन में तहसीलदार हल्द्वानी द्वारा आज ही क्षेत्रीय सत्यापन कर पीड़ित को आर्थिक सहायता दी गई।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।