हल्द्वानी। राजपुरा चौकी क्षेत्रान्तर्गत काठगोदाम-हल्द्वानी रेलवे लाइन पर शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तो वही मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय एवं रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज 27 जुलाई बुधवार को काठगोदाम से देहरादून जाने वाली ट्रेन के पायलट ने अपने अधिकारियों को सूचना दी कि आर्मी कैंट रेलवे फाटक से 100 मीटर काठगोदाम की ओर शव रेलवे लाइन पर पड़ा है।
मामले की सूचना मिली पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। वही शव की शिनाख्त गौलापार चोरगलिया त्रिलोकपुर दानिबंगर निवासी 25 वर्षीय प्रकाश राम पुत्र मोहन राम के रूप में हुई। इधर प्रथम दृष्टि से शव ट्रैन से कटा प्रतीत रहा है, पोस्मार्टम के बाद ही स्थित स्पष्ट हो पाएगी। वही लेकिन शव किस ट्रैन से कटा है, इसका भी अभी तक पता नही चल पाया है।