हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में गौलापार बाईपास रोड पिकअप व कार में ज़ोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई। तथा कोई भी जनहानि नही हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुँच गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत आज शनिवार को गौलापार बाईपास रोड स्थित नगर निगम ट्रंचिंग ग्राउंड के पास पिकअप संख्या यूके 04 सीबी 0052 व कार टाटा नैक्सोन सख्या यूके 04 एएच 0670 की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई।






