हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण लगातार कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने हल्द्वानी में हो रहे दो अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करते हुए सील किया।
प्राधिकरण संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने बताया कि हल्द्वानी के जज फार्म में भुवन उपाध्याय के बने रहे बहुमंजिला व्यावसायिक निर्माण और बिठौरिया नम्बर 01 में तेजपाल के द्वारा किए गए निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जाकर सील किया।







