हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण लगातार कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम ने हल्द्वानी में हो रहे एक अवैध निर्माण पर कार्यवाही करते हुए सील किया गया तथा अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी पर चालानी कार्यवाही की गई। प्राधिकरण संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने बताया कि हल्द्वानी के भोटिया पडाव में अनिल कुमार विनायक के बिना मानचित्र स्वीकृत हो रहे तीन दुकानों के अवैध निर्माण पर रोक लगाते हुए सील की कार्यवाही की है।
वही संयुक्त सचिव ने बताया कि एक अन्य मामले में कमालवागांजा गौड़ पिटकुल कार्यलय के पास खाता संख्या 0157 के खसरा संख्या 23/3, 27/1, 29,30 व 31 में दीपक टंडन द्वारा अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी पर चालानी कार्यवाही कर रजिस्ट्रार हल्द्वानी, तहसीलदार हल्द्वानी एवं रेरा उत्तराखंड को पत्र प्रेषित किया गया। टीम मे अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, अपर सहायक अभियंता, राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, राकेश आर्य व मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।