हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देशन में, पशुपालन विभाग, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा राजपुरा, जवाहर नगर में सुअरों के अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी से ग्रस्त प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बीएस जंगपांगी ने बताया कि बीमारी से ग्रस्त सुअरों की ब्लड रिपोर्ट एन.आई.एच.एस.ए.डी. भोपाल से पाॅजिटिव आने पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार, गाइडलान के अनुसार आठ पशुओं की कंलिग एवं कार्कसेस को वैज्ञानिक तरीके से डिपपोस किया गया। निरीक्षण दौरान डा0 पीएस हृयांकी,डा0 अनिल कुमार रावत, डा0 गरिमा, डा0 लक्ष्मी,एचएचओ हरेन्द्र सिह चैधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मनोज काण्डपाल आदि मौजूद थे।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।