संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ आगामी 30 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज परिसर ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा की तैयारियां तेजी के साथ चल रही है।
आपको बता दें कि कुमाऊं मंडल को कई हजार करोड़ की सौगात देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जहां भाजपा ने भीड़ इकट्ठा करने के लिए विधानसभा वार तैयारियां शुरू कर दी हैं। तो वहीं प्रशासन ने भी रैली की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को भी जिम्मेदारी देनी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य मंच से लेकर प्रवेश द्वार और शांति व्यवस्था बनाए रखने तक दर्जनों अधिकारियों की ड्यूटी इस प्रकार लगाई गई हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें