रूद्रपुर। उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में 125 दुकानों को प्रशासन ने तोड़ना शुरू कर दिया है। शुक्रवार तड़के शुरू हुई इस कार्यवाही के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हालांकि, भारी पुलिस बल तैनात होने के कारण इसके विरोध में लोग सड़कों पर नहीं आ पा रहे हैं। प्रशासन की टीम ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल समेत तमाम नेताओं को पंतनगर थाने भेज दिया गया है।बता दें कि शुक्रवार सुबह प्रशासन ने तय अभियान के तहत लोहिया मार्केट की 125 दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है। जेसीबी से इन दुकानों को हटाया जा रहा है। इस दौरान इलाके में धारा 144 लागू है।
वहीं भारी पुलिस बल व प्रशासन की टीम भी मौके पर तैनात है। किसी भी नेता को वहां पर भटकने नहीं दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने विरोध को रोकने के लिए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, संजय ठुकराल, संजय जुनेजा, जगदीश तनेजा को उनके घरों से गिरफ्तार कर पंतनगर थाने भेजा गया है। गौरतलब हो कि जी-20 सम्मेलन के चलते रुद्रपुर के नैनीताल हाइवे पर बनी लोहिया मार्केट की 125 दुकानों को हटाने का प्रशासन ने आदेश दिया था। इस आदेश के विरोध में व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में विधायक शिव अरोरा को अपनी-अपनी दुकानों की चाबियां सौंप मार्केट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। करीब छह दिनों के प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने उपवास रखने, जुलूस निकालने तथा खून से मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखने तक की कोशिश की थी लेकिन प्रशासन के सामने व्यापारियों की एक नहीं चली। प्रशासन की इस कार्यवाही से व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है।